International E-publication: Publish Projects, Dissertation, Theses, Books, Souvenir, Conference Proceeding with ISBN.  International E-Bulletin: Information/News regarding: Academics and Research

भारत के आर्थिक विकास में बीमा की भूमिका

Author Affiliations

  • 1दे.अ.वि.वि., इन्दौर
  • 2आर.आई.एम., सेंधवा, इन्दौर

Res. J. Language and Literature Humanities, Volume 3, Issue (5), Pages 1-6, May,19 (2016)

Abstract

प्रस्तुत शोध-पत्र के माध्यम से बीमा आर्थिक विकास में जो भूमिका लिए हुए है इस विषय को बीमा के उत्तरदायित्वों व कार्यो के आधार पर स्वीकार किया जा सकता है l वर्तमान में यह कहना अतिशयोक्ति पूर्ण नहीं है कि बीमा के बिना औद्योगिक अर्थव्यवस्था कोई भी कार्य नहीं कर सकती है l अत: आर्थिक विकास की प्रक्रिया जोखिम से परिपूर्ण प्रक्रिया है l बीमा आर्थिक विकास की प्रक्रिया में निहित जोखिम हेतु सुरक्षा प्रदान करता है एवं आर्थिक विकास के लिए वित्तीय साधनों की उपलब्धि में भी महत्वपूर्ण रूप से योगदान देता है l

References

  1. - नौलखा .एल.आर .(२०१६) , बीमा के मूलाधार, रमेश बुक डिपो, आर .बी .डी .पब्लिशिंग, साहित्य भवन पब्लिकेशंस, पृ.स. ०२ .
  2. मोनालिसा घोशाल (२०१२), रोल ऑफ़ इन्शुरेंस इन इकॉनोमी ऑफ़ इंडिया, जेनिथ इन्टरनेशनल जरनल ऑफ बिजनेस इकॉनोमिक एंड मैनेजमेंट रिसर्च, ONLINE ISSN-2249-8826 वोल्यूम २ , ईशु -७ पृ.स. ८१ - ९१ www.zenithresearch.org.in
  3. जी. पार्वती (२०१३) इम्पैक्ट ऑफ़ इन्शुरेंस सेक्टर ऑन इंडियन इकॉनोमी,, इन्टरनेशनल जरनल ऑफ इन्नोवेटिव रिसर्च एंड डेवेलपमेंट, ONLINE ISSN 2278-0211 , वोल्यूम २ VEIW FILE /42333/33829 ईशु -१२ पृ.स. ३०५ - ३०७
  4. एम.सूबा रॉय एवं आर.श्रीनिवासुल (२०१३) –, कॉन्ट्रिब्यूशन ऑफ़ इन्शुरेंस सेक्टर टू ग्रोथ एंड डेवेलोप्मेंट ऑफ़ द इंडियन इकॉनोमी, ISSN-2278 -487X वोल्यूम ७ , ईशु – ४ पृ.स. ४५–५२ www.iosrjournals.org
  5. वर्षा रोकाड़े एवं बबीता यादव (२०१३) -, लाइफ इन्शुरेंस सेक्टर डेवेलोप्मेंट एंड इट्स रोल इन इकॉनोमी ग्रोथ ऑफ़ इंडिया ,एशियन जर्नल ऑफ़ सोशल साइंसेज एंड ह्यूमनटीसीस, ONLINE ISSN 2249-7315 वोल्यूम ३ ईशु – १ ISSN 2249-7315 www.indianjournals.com
  6. अंजू वर्मा एवं रेणु बाला (२०१३) -, द रिलेशनशिप बिटवीन लाइफ इन्शुरेंस एंड इकॉनोमी ग्रोथ ग्लोबल जनरल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज, ISSN 2248-9878 number 4 पृ.स. ४१३ – ४२२ www.ripublication.com / gjmbs.htm
  7. ममता चतुर्वेदी (२०१२), आधुनिक बीमा विधि, चतुर्थ संस्करण ) सेन्ट्रल ला पब्लिकेशन ,इलाहाबाद, पृ.स.५
  8. [pdf] चैप्टर – १ शोधगंगा १ चैप्टर १ इन्सुरेंस सेक्टर एन ओवरव्यू Shodhgangainflibnet.ac /bitstream/10603/3795/9/09_09_chapter%201.pdf (पृ.स.३८)., undefined, undefined
  9. एम.एन,मिश्रा और एस.बी. मिश्रा (२००७), इन्सुरेंस प्रिंसिपल एंड प्रेक्टिस (२००७) एस.चंद्द एंड क.ली.नई दिल्ली, (पृ.स. १६ - २० )
  10. www.licindia.in/GJF-home.htm12 (२०१५), undefined, undefined
  11. आई.आर.डी.ए. – इंडियन इन्सुरेंस मार्केट (२०१६), www.policyholder.gov.in/indian_insurance_market.aspx
  12. आई.आर.डी.ए. वार्षिक रिपोर्ट २०१३-१४ (२०१६), www.basunivesh.com/2015/01/08/irda-claim-settlement-ratio-2013-14